जीत की तस्वीरें: जब चैम्पियन पापा की बेटी ने खुद खींची फोटो
  Story created by Renu Chouhan
 10/03/2025                9 मार्च को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शानदार मैच रहा और भारतीय टीम ने जीत के झंडे गाढ़ दिए.
  Image Credit: PTI
                खुशी की लहर ऐसी चली कि पूरे भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी टीम इंडिया को बधाई दी गई. 
  Image Credit:  PTI
                लेकिन इसी बीच दुबई में जीत के मैदान से ही क्रिकेटर्स और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
  Image Credit:  PTI
                जीत की अनाउंसमेंट होने के बाद विराट को गले लगाती पत्नी अनुष्का शर्मा. 
  Image Credit: PTI
                अनुष्का और विराट का ये जीत वाला मोमेंट काफी देर तक चला, इस बीच अनुष्का विराट के बाल सहलाते हुए नज़र आईं. 
  Image Credit:  PTI
                वहीं, कैप्टन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ उनकी फोटो क्लिक करती हुईं बेटी समाइरा.  
  Image Credit:  PTI
                फिर पापा ने भी समाइरा को अपना जीत का मेडल बेटी को पहनाया.
  Image Credit: PTI
                इसके बाद ग्राउंड पर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा जड़ेजा और अपनी बेटी के साथ नज़र आए. 
  Image Credit: PTI
            और देखें
  जानिए यजुवेंद्र चहल के साथ बैठी ये लड़की है कौन?
  अरे! INDvsNZ मैच में अनुष्का शर्मा ने सिर क्यों पकड़ लिया?
  IND vs NZ विराट के आउट होते ही अनुष्का का रिएक्शन वायरल
  IND vs NZ मैच में थम गई इन खूबसूरत चेहरों पर नज़रें
          Click Here