@Instagram/saanandverma 
18/09/2024
Byline Megha Sharma

एक्टिविस्ट, एडवाइजर, मिनिस्टर और अब सीएम बनेंगी आतिशी

आतिशी का जन्म 1981 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विजय कुमार सिंह और त्रिपता वााही के यहां हुआ. आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के स्प्रिंग्लेड स्कूल से की है. 

Image Credit: PTI

आतिशी ने सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन और फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने Rhodes Scholar से एजुकेशन रिसर्च में दूसरी मास्टर की डिग्री प्राप्त की.

Image Credit: PTI 

2012 में आतिशी भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत कैंपेन का हिस्सा बनीं. इसके बाद 2015 में वह मध्य प्रदेश में जल सत्यग्रह का भी हिस्सा बनीं. 

Image Credit: PTI

आतिशी के पति प्रवीण सिंह IIT-दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं और अब वह रिसर्चर और सोशल वर्कर हैं. 

Image Credit: PTI

2013 में आम आदमी पार्टी के साथ राजनीति में आने के बाद पार्टी का मेनिफेस्टो बनाने में आतिशी ने अहम भूमिका निभाई थी. 

Image Credit: PTI

2019 में लोकसभा चुनाव से पहले आतिशी ने अपना सरनेम मरलेना ड्रॉप कर दिया था. मर्लेन (मार्क्स और लेनिन का कॉम्बिनेशन है) 

Image Credit: PTI

2019 में लोकसभा चुनाव में आतिशी ईस्ट दिल्ली में बीजेपी के गौतम गंभीर से हार गई थीं. हालांकि, 2020 में उन्होंने कालकाजी से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. 

Image Credit: PTI

आप की पॉलिसी को शेप करने में आतिशी ने अहम भूमिका निभाई है. खासतौर पर उन्होंने एजुकेशन रिफॉर्म में काम किया है. उन्होंने मनीष सिसोदिया के सलाहकार के रूप में काम किया है. 

Image Credit: PTI

मार्च 2023 में सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया. इसके बाद आतिशी ने 13 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं जिसमें फाइनेंस, एजुकेशन और पीडब्यूडी शामिल है. 

Image Credit: PTI

और देखें

मिलिए दिल्ली की नई सीएम आतिशी से

click here