2025 में पैदा होगा सबसे शक्तिशाली इंसान, सामने आई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

Story created by Renu Chouhan

26/12/2024

अभी तक आपने बाबा वैंगा की भविष्यवाणियों की बारे में खूब पढ़ा होगा, लेकिन अब पढ़िए नास्त्रेदमस भविष्यवाणी को.

Image Credit: Instagram/numanigerio13

उन्होंने भी साल 2025 को लेकर एक चौंका देने वाली भविष्यवाणी की है.

Image Credit: Unsplash

लिविंग नास्त्रेदमस के मुताबिक साल 2025 में एक ऐसा इंसान दुनिया के सामने आएगा, जो सबसे ज्यादा ताकतवर, स्मार्ट और उसे कोई बीमारी नहीं होगी.

Image Credit: X/ndtv

इस इंसान को जन्म देगा AI, जिसे खुद इंसान ही विकसित करेगा. साल 2025 में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल से बाहर होगी.

Image Credit: Unsplash

लिविंग नास्त्रेदमस के मुताबिक वैज्ञानिक एक हाई टेक्नोलॉजी वाला 'कंप्लीट मैन' यानी AI मैन बना रहे हैं.

Image Credit: X/ndtv

इसके अलावा लिविंग नास्त्रेदमस ने साल 2025 के बारे यह भी कहा कि 'ये तो शुरुआत है सबसे बुरा समय अभी नहीं आया है.'

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा नास्त्रेदमस ने एलियन के साथ संपर्क होने की भी बात कही. एलियन से जुड़ी भविष्यवाणी तो बाबा वैंगा ने भी की थी.

Image Credit: Unsplash

बता दें, लिविंग नास्त्रेदमस एक ब्राजील के भविष्यवक्ता हैं जिनका नाम है एथोस सैलोमे, जो खुद को जीवित नास्त्रेदमस कहते हैं.

Image Credit: X/ndtv

इससे पहले लिविंग नास्त्रेदमस ने कोरोना वायरस, ट्विटर की बिक्री, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्य आदि के बारे में भी भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हई.

Image Credit: Unsplash

वहीं, बाबा वैंगा कि भविष्यवाणी के अनुसार भी साल 2025 से इस दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 से ऐसे बदल रही है दुनिया

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में बदल रही है इन 3 राशियों की किस्मत

बाबा वेंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां

Click Here