मसूरी ट्रिप से पहले जान लें ये 10 बातें

Story created by Renu Chouhan

22/05/2025

1. मौसम - पहाड़ी इलाका है इसीलिए मसूरी का प्लान करने से पहले मौसम का हाल जरूर ले लें. अगर बारिश या तूफान हो तो अवॉइड करें.

Image Credit:  Unsplash

2. होटल बुकिंग - होटल ऑनलाइन बुक कराते समय तस्वीरों के साथ-साथ रिव्यू भी देख लें.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. रिसर्च - मसूरी में ही नहीं बल्कि किसी भी पहाड़ी इलाकों में जाने से पहले प्लान बना लें, कि पहले कहां और फिर उसके बाद कहां जाना है.

4. एम जी रोड - मसूरी में MG मार्ग के आस-पास रुकें, क्योंकि वहां से सारे टूरिस्ट स्पॉट पास पड़ेंगें.

Image Credit:  Unsplash

5. खाना  - पहाड़ी इलाकों में खाने से ज्यादा पानी या जूस पर निर्भर रहें, या फिर अपने साथ खाना लेकर चलें. क्योंकि हर जगह का खाना कैसे बनाया जा रहा है, आपको नहीं मालूम.

Image Credit:  Unsplash

6. खरीदारी - जो सामान आपको दिल्ली-मुम्बई में मिलेगा, वही आपको मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों में ही मिलेगा, वो भी महंगे दामों में.

Image Credit:  Unsplash

7. मोशन सिकनेस - जिन्हें भी सफर में उलटी आती है, उन्हें पहाड़ी इलाकों में जरूर आएगी, इसीलिए मोशन सिकनेस की दवा खाकर ही सफर करें.

Image Credit:  Unsplash

8. समय - मसूरी ट्रिप के लिए कम से कम 2 दिन जरूर निकालें, तभी आप मसूरी और आस-पास की जगह देख पाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

9. केम्प्टी फॉल - एक प्राकृतिक झरना जिसका पानी इकट्ठा होने पर गंदा हो जाता है, क्योंकि टूरिस्ट काफी मात्रा में यहां पहुंचते हैं.

Image Credit:  Unsplash

10. ब्रेक लें - पहाड़ों में लंबे और फास्ट सफर से बचें, खुद के साथ-साथ ड्राइवर को भी ब्रेक दें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

केम्पटी फॉल के बारे में 7 बातें

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here