ज्योतिष ने बताए साल 2025 में किन 3 राशियों पर बरसेगा धन
Story created by Renu Chouhan
9/01/2024
साल 2025 पैसों के मामलों में कई राशियों के लिए काफी बढ़िया साल रहने वाला है.
Image Credit: Unsplash
यहां आप सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर शिव अमित खन्ना, बता रहे हैं आखिर ये कौन-सी राशियां हैं.
Image Credit: Pixabay
तो उनके मुताबिक साल 2025 में ग्रहों की चाल काफी बदलेगी, इसी वजह से कमाई के मौके बढ़ेंगे.
Image Credit: Pixabay
1. मेष राशि - इस राशि में बृहस्पति का गोचर अप्रैल महीने में होगा, जिस वजह से इस राशि के लोगों में लीडरशिप के साथ-साथ व्यापार में लाभ बढ़ेगा.
Image Credit: Pixabay
2. कुंभ - सिर्फ मार्च महीने तक कुंभ राशि में शनि रहेगा फिर ये मीन राशि में प्रवेश करेगा. यानी टेक्नोलॉजी फील्ड में नए मौके खुलेंगे.
Image Credit: Pixabay
3. राहु-केतु - मई महीने के बाद राहु-केतु भी अपने घर बदलेंगे. राहु का कुंभ राशि में आना-जाना नए अवसरों को बढ़ाएगा. वहीं, सिंह राशि में केतु का होना क्रिएटिविटी के साथ मौके बढ़ाएगा.
Image Credit: Pixabay
राहु-केतु के ये बदलाव दोनों ही राशियों में पैसिव इनकम को बढ़ाएंगे.
Image Credit: Pixabay
बता दें, 2025 आय के स्रोत बढ़ाने के लिए अच्छा साल है.
Image Credit: Pixabay
बस जरूरत होगी मौकों को तलाशने की और सही समय पर एक्शन लेने की.
Image Credit: Pixabay
और देखें
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 से ऐसे बदल रही है दुनिया
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में बदल रही है इन 3 राशियों की किस्मत
बाबा वेंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां
Click Here