Image credit : pexels.com
गर्म पानी से क्यों नहीं धोने चाहिए बाल, यह है बड़ी वजह
Image credit : pexels.com
सर्दियों के मौसम में सिर धोने के लिए अक्सर ही गर्म पानी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, गर्म पानी बालों के लिए नुकसानदायक होता है.
Image credit : istock
गर्म पानी से सिर धोने पर स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है. इससे स्कैल्प की स्किन फ्लेकी हो जाती है और छूटकर गिरने लगती है.
Image credit : Unsplash
बालों के नेचुरल ऑयल्स को गर्म पानी सोख लेता है. इससे बाल देखने में बेजान लगते हैं और चमकदार भी नहीं नजर आते.
Image credit : Unsplash
गर्म पानी से बाल धोने पर हेयर डैमेज बढ़ सकता है. इससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है और बालों का टेक्सचर खराब होने लगता है.
Image credit : pexels.com
बाल गर्म पानी से धोते रहने पर जरूरत से ज्यादा कमजोर हो जाते हैं. इससे हेयर ग्रोथ धीमी हो जाती है और बाल सही गति से नहीं बढ़ते.
Image credit : pexels.com
गर्म पाने से बाल अच्छी तरह साफ नहीं होते हैं. ऐसे में हेयर वॉश करने के लिए गुनगुना पानी या ठंडा पानी ही सही रहता है.
Image credit : Unsplash
गर्म पानी स्किन को इरिटेट कर सकता है. इससे स्कैल्प लाल पड़ सकती है या कहीं-कहीं से स्कैल्प जल भी सकती है. ऐसे में बाल भी खराब होते हैं.
सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम
Click Here