Image credit : pexels.com

सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम

Image credit : pexels.com

त्वचा जरूरत से ज्यादा रूखी-सूखी होने लगे तो ऑलिव ऑयल को स्किन पर मल सकते हैं. इस तेल को रोजाना लगाने पर त्वचा को नमी मिलती है. 

Image credit : pexels.com

रात में सोने से पहले नारियल का तेल लगाकर सोने पर स्किन का रूखापन कम होने में मदद मिलती है. नारियल का तेल स्किन को मुलायम भी बनाता है. 

Image credit : pexels.com

कच्चे दूध से स्किन को क्लेंज कर सकते हैं. इससे त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हटने लगती हैं और स्किन पर चमक आती है. 

Image credit : pexels.com

ड्राई स्किन की दिक्कत पर एलोवेरा का भी कमाल का असर दिखता है. एलोवेरा जैल को सादा ही त्वचा पर मल सकते हैं या फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल डालकर चेहरे पर लगा लें.

Image credit : pexels.com

शहद का मास्क बनाकर चेहरे पर लगाया जाए तो ड्राईनेस कम होती है. चेहरे को हल्का गीला करके शहद मलें और 15 मिनट बाद धोकर हटाएं. 

Image credit : pexels.com

चाहे चेहरा हो या हाथ-पैर, सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. इससे स्किन धूप की चपेट में आकर डैमेज नहीं होती है और ड्राइनेस भी कम होती है. चेहरे पर हर दिन सनस्क्रीन लगाएं.

Image credit : pexels.com

दिनभर में पर्याप्त पानी पीते रहें. पानी पीते रहने से शरीर में हाइड्रेशन बनी रहती है. शरीर अंदर से हाइड्रेटेड रहता है तो त्वचा पर भी चमक और निखार देखने को मिलते हैं. 

Weight Loss Tips: बिना एक्सरसाइज और डाइटिंग किए आप भी कर सकते हैं वेट लॉस, बस अपना लीजिए यह सिंपल टिप्स

Click Here