बच्चों को कब और कहां नहीं डांटना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

23/05/2025

आजकल के पैरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को कहां नहीं डांटना है. चलिए आपको बताते हैं:-

Image Credit:  MetaAI

1. सोने से पहले - बच्चों की नींद उनकी ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है, इसके अलावा रात भर डांट उनके दिमाग में रहती है, इसीलिए उन्हें सोने से पहले कभी न डांटें.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

2. दोस्तों के सामने - आपका बच्चा कितना ही छोटा क्यों न हो, उसे दोस्तों के सामने कभी न डांटें. इससे उन्हें शर्मिंदगी होती है जो कई बच्चे बर्दाश्त नहीं कर पाते.

3. घर के बाहर - जैसे मॉल, पार्क, स्कूल या रिश्तेदारों के सामने बच्चों को डांटने से उनका कॉन्फिडेंस कम होता है.

Image Credit:  MetaAI

4. खाने के दौरान - इस समय डांटने से बच्चा ठीक से खाना नहीं खाता, इससे उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

Image Credit:  MetaAI

5. उदासी में - जब भी बच्चा उदास हो या अच्छा न महसूस कर रहा हो तब उन्हें न डांटे. इससे भी उनका आत्मविश्वास कम होता है.

Image Credit:  MetaAI

6. स्कूल के सामने - स्कूल की टीचरों और बच्चों के सामने डांटने से बच्चे खुद को दूसरों से कमतर समझ सकते हैं.

Image Credit:  MetaAI

तो क्या करें - बच्चे गलती करें तो उन्हें अकेले में घर में समझाएं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here