स्किन को जवां, खूबसूरत और हेल्दी बनाते हैं ये फूड

Story created by Renu Chouhan

20/03/2025

हमारे खाने का हमारी स्किन से भी डायरेक्ट कनेक्शन होता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए प्रकाश हॉस्पिटल की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. मोहना चौहान हमें बता रही हैं ऐसे फूड्स के बारे में जिनसे हमारी स्किन को डायरेक्ट फायदा पहुंचता है.

Image Credit:  Unsplash

1. स्किन को मॉइश्चराइज़ बनाए रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड के भरपूर फूड जैसे सैलमन, अखरोट और अलसी खाएं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. रिंकल्स कम कर स्किन को जवां बनाने के लिए विटामिन सी से भरपूर फूड जैसे संतरा, स्ट्रॉबेरी और शिमला मिर्च खाएं.

3. स्किन को स्ट्रेस, पॉल्यूशन और यूवी रेज़ से बचाने के लिए विटामिन ई से भरपूर फूड जैसे बादाम और सूरजमुखी के बीज खाएं.

Image Credit:  Unsplash

4. स्किन में बार-बार होने वाले एक्ने को खत्म करने के लिए जिंक से भरपूर फूड कद्दू के बीज और दालें खाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. स्किन को हर मौसम हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पीने के साथ-साथ पानी से भरपूर फूड जैसे खीरा, तरबूज़ और टमाटर खाएं.

Image Credit:  Unsplash

इसी के साथ अपनी स्किन को बेसिक रूटीन से केयर करना न भूलें.

Image Credit:  MetaAI

जैसे क्लींजिंग, स्क्रबिंग, मॉइश्चराइज़िंग, सनस्क्रीन आदि का यूज़ करना.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स

Click Here