सर्दी जुकाम में कारगर होता है कपूर, ऐसे करिए इस्तेमाल
Image credit: istock
सर्दी-जुकाम से निजात पाने के लिए लोग तुलसी, लौंग और अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं. क्योंकि यह कोल्ड कफ को ठीक करने में सबसे असरदार उपाय है.
Image credit: pexels
इसके अलावा आप कपूर के इस्तेमाल से अपनी सर्दी जुकाम को ठीक कर सकती हैं. बस आप एक टिक्की कपूर पानी में डालकर उबाल लीजिए, फिर उस पानी से भाप लीजिए.
Image credit: pexels
Image credit: pexels
आप सर्दी को अदरक के सेवन से भी ठीक कर सकते हैं. बस आपको अदरक को तवे पर भून लेना है फिर गुण के साथ इसको खाना है.
वहीं, आप काली मिर्च की चाय पीकर भी अपने गले की खराश ठीक कर सकते हैं. यह भी सबसे असरदार घेरलू नुस्खों में से एक है सर्दी जुकाम में.
Image credit: pexels
आप विक्स डालकर पानी को उबाल लीजिए, फिर इससे भाप लीजिए. यह भी आपकी सर्दी ठीक करने में कारगर नुस्खा है.
Image credit: pexels
डायबिटीज में 5 तरह के आटे जरूर खाने चाहिए
Click Here