Image credit: istock


इन चीजों को खाने पर मिलता है भरपूर विटामिन डी 

विटामिन डी की कमी से मसल्स में दर्द, बोन डेंसिटी कम होना, डिप्रेशन और इम्यूनिटी का कमजोर पड़ना जैसी दिक्कतें हो जाती हैं.

Image credit: Pexels


विटामिन डी का मुख्य स्त्रोत सूरज की किरणें यानी धूप है. इसके अलावा खानपान की कुछ चीजें भी शरीर को विटामिन डी देती हैं. 

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

मशरूम खाने पर शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिलता है. इसे सैंडविच और सलाद आदि में डालकर खाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels

अंडे भी विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत हैं. अंडे के पीले भाग में विटामिन डी होता है इसलिए पूरा अंडा खाना जरूरी है. 

Image credit: Pexels

सोयाबीन और सोयाबीन से बनने वाली चीजें जैसे सोया मिल्क, टोफू और सोया चंक्स विटामिन डी के अच्छे स्त्रोत हैं.

और देखें

कैसे लगाएं केले का छिलका कि निखर जाए चेहरा

ndtv.in/lifestyle