कैसे लगाएं केले का छिलका कि निखर जाए चेहरा
Image credit: Pexels
केले के छिलके में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इनमें विटामिन ए, जिंक और मैंग्नीज भी होता है. इन छिलकों से झुर्रियां कम होती हैं और चेहरे पर आता है निखार.
Image credit: istock
केले का छिलका लेकर इसे सीधा चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और त्वचा कटी-फटी या बेजान नहीं दिखती.
Image credit: Unsplash
केले के छिलके को बारीक काटकर इसमें केले के टुकड़े मिलाएं और गुलाबजल डालकर फेस पैक बना लें. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
Image credit: Pexels
केले के छिलके तोड़कर इसमें हल्दी, चीनी और शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं. इसे चेहरे पर मलें और धोकर हटा लें. चेहरे पर नजर आने वाली डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी.
Image credit: Pexels
केले के छिलके को फ्रीजर में रखकर जमाएं. अब इसे आंखों के नीचे कुछ देर लगाकर रखें. डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे.
Image credit: Pexels
क्या लहसुन खाने पर कम हो सकता है यूरिक एसिड
Image credit: istock
Click Here