देशभर में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया वट सावित्री व्रत, देखें तस्वीरें

Image credit: PTI

देशभर में महिलाएं धूमधाम से वट सावित्री का व्रत मना रही हैं.

Image credit: PTI

इस दिन महिलाएं सुबह-सुबह वट वृक्ष (बरगद के पेड़) की पूजा करती हैं.

Image credit: PTI

वट सावित्री का व्रत सिर्फ सुहागिन महिलाएं ही रखती हैं, ये व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.

Image credit: PTI

हिंदू मान्यता के अनुसार वट वृक्ष की पूजा यानी यमराज की पूजा करना होता है.

Image credit: PTI

हिंदू तिथि के अनुसार वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर मनाया जाता है.

Image credit: PTI

इस दिन गर्मियों में आने वाले रस भरे फलों को ही प्रसाद में चढ़ाया और उनका सेवन किया जाता है.

Image credit: PTI

जिन महिलाओं के घरों के पास बरगद का पेड़ नहीं होता वो इस पेड़ की तस्वीर से भी पूजा कर सकती हैं.

Image credit: PTI

आम की लौंजी: राजस्थान स्पेशल आसानी से बनाएं और गर्मियों में रोज़ाना खाएं

Image credit: Getty
क्लिक करें