Byline: Renu Chouhan
Image credit: (E.A.M) आम की लौंजी: राजस्थान स्पेशल आसानी से बनाएं और गर्मियों में रोज़ाना खाएं
इस आम की आसान लौंजी को बनाना सिखा रहे हैं जाने-माने शेफ अनीत सकलानी.
Image credit: Unsplash Image credit: Unsplash आम की लौंजी को बनाना बेहद ही आसान है, चलिए बताते हैं कैसे.
Image credit: Unsplash
2 कच्चे आम, आधा कम गुड़, आधा-आधा चम्मच मेथी दाना,सौंफ, कंलौजी, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च.
Image credit: Unsplash
मीडियम हीट पर पैन में तेल डालें और इसमें सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी और सरसों के दाने डालें.
Image credit: (E.A.M)
अब आम को ढंके और थोड़ा पकने के बाद इसमें गुड़ डालें. गुड़ के घुलने तक इसे चलाते रहें.
Image credit: (E.A.M) अब इस लौंजी को पराठों और चावलों के साथ एन्जॉय करें.
और देखें
सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मैंगो हलवा
क्लिक करें