Valentine Week List: चाहत से भरे इस हफ्ते की पूरी लिस्ट देखें यहां 

Byline - Seema Thakur

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे है. रोज डे 7 फरवरी, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब देते हैं. 

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

दूसरा दिन प्रपोज डे है. 8 फरवरी, गुरुवार को अपने प्यार का इजहार किया जाता है. इस दिन दो दिल एक हो जाते हैं. 

9 फरवरी, शुक्रवार के दिन चॉक्लेट डे है. नाम से जाहिर है कि कपल्स एकदसूरे को चॉक्लेट डे पर चॉक्लेट गिफ्ट करते हैं और मिठास के साथ दिन बिताते हैं.

Image Credit- istock

टेडी डे 10 फरवरी, शनिवार के दिन है. इस दिन टेडी बियर दिया जाता है. यह प्यार की याद बनकर साथ रहता है. 

Image Credit- Pexels

11 फरवरी, रविवार के दिन प्रोमिस डे मनाया जाएगा. इस दिन प्यार के वादे किए जाते हैं जिन्हें निभाने की कस्में दोनों खाते हैं. 

Image Credit- Pexels

हग डे एक दूसरे को गले लगाने का दिन है. 12 फरवरी, सोमवार के दिन हग डे मनाया जाता है. हग डे प्यार का एक अहम पड़ाव भी है. 

Image Credit- Pexels

13 फरवरी, मंगलवार के दिन किस डे है. किस चाहे गालों पर हो, माथे पर या फिर होंठों पर प्रेम का प्रतीक होता है.

Image Credit- Pexels

वैलेंटाइंस डे प्यार का आखिरी पड़ाव है. इस दिन कपल्स अपनी मोहब्बत के साथ यादगार पल बिताते हैं.

Image Credit- Pexels

कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे

Click Here