Bad breath: मुंह की बदबू से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, जरूर होगा फायदा

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

सौंफ
मुंह की बदबू दूर करने के लिए आप सौंफ की चाय दिनभर में कई बार पी सकते हैं. इससे मुंह की दुर्गंध दूर होगी और आपको राहत मिलेगी. 

Image Credit: Istock 

दालचीनी 
एक कप पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और उसे उबालें. पानी को छान कर उससे कुल्ला करें. इससे मुंह की बदबू दूर होगी.

Image Credit: Istock 

नींबू 
नींबू मुंह में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है. एक कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और उससे कुल्ला करें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. 

Image Credit: Istock 

ग्रीन टी 
ग्रीन टी के इस्तेमाल से मुंह की बदबू को कम किया जा सकता है, इसमें एंटीबैक्ट‍िरियल कंपोनेंट होते हैं जिससे दुर्गंध जल्द दूर होती है.

Image Credit: Istock 

तुलसी की पत्तियां
अगर आप अपने मुंह को हमेशा ताजा रखना चाहते हैं तो तुलसी की पत्तियों को चबा सकते हैं. इससे आपके मुंह की बदबू दूर होती है. 

Image Credit: Istock 

विटामीन सी
खट्टे फलों में विटामीन सी होता है जो बैक्टीरिया को दूर भगाने में असरदार साबित होता है. इसलिए नींबू, संतरा, अंगूर आदि फल को खाएं.

Image Credit: Istock 

Home Remedies For Dark Neck: इन होम रेमेडीज से गर्दन के कालेपन से पाएं छुटकारा

click here Image Credit: Istock