Home Remedies For Dark Neck: इन होम रेमेडीज से गर्दन के कालेपन से पाएं छुटकारा

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

हल्दी, दूध और बेसन
एक-एक चम्मच बेसन, दूध और चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. सूख जाने पर इसे स्क्रब करते हुए धोएं.

Image Credit: Istock 

बेसन के साथ नींबू
एक चम्मच बेसन लें और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को काली गर्दन पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद स्क्रब करते हुए धो लें. 

Image Credit: Istock 

शहद और नींबू
एक चम्मच नींबू का रस और उतना ही शहद डालकर मिलाएं. पेस्ट को हल्के हाथों से गर्दन पर अप्लाई करें. इससे गर्दन पर जमा कालापन दूर होगा. 

Image Credit: Istock 

ओट स्क्रब 
चार चम्मच ओट लेकर अच्छी तरह पीस लें और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें दो चम्मच टमाटर का गूदा भी मिला लें. इससे आपको फर्क दिखेगा. 

Image Credit: Istock 

दही 
दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है. दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से गर्दन पर मसाज करें.

Image Credit: Istock 

बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा को सादे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. यह पैची स्किन और पिग्मेंटेशन को हटाने में मदद करता है.

Image Credit: Istock 

Hair Growth Diet: लंबे और शाइनी बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये बेस्ट फूड आइटम्स

click here Image Credit: Istock