Yoga for Face Fat: इन एक्सरसाइज से 10 मिनट में छूमंतर होगा फेस का फैट, आएगा नेचुरल ग्लो 

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

चिन लिफ्ट 
डबल चिन पर फैट होने से फेस का पूरा लुक खराब हो जाता है, ऐसे में डबल चिन हटाने के लिए चिन लिफ्ट एक्सरसाइज करें, इससे फर्क दिखेगा. 

Image Credit: Istock 

पुक्कर लिप्स
इस योग की मदद से आप गालों और लिप्स के फैट को कम कर सकते हैं. साथ ही इस योग से आपके लिप्स कि शेप भी सही होगी. 

Image Credit: Istock 

चिक लिफ्टर
इस योग को करने से गालों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है, साथ ही ये योग चेहरे से चर्बी हटाने में मदद करता है.

Image Credit: Istock 

आई ओपनर
ये योगासन आंखों के आसपास की चर्बी कम करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इससे पफी आईज की परेशानी भी दूर होती है. 

Image Credit: Istock 

नेक एंड जॉ स्ट्रेच 
गले और जॉ लाइन के आसपास की चर्बी को कम करने के लिए आप इस योग की मदद ले सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ सकता है.

Image Credit: Istock 

फोरहेड लिफ्टर
इस योग से चेहरे के साथ-साथ माथे की चर्बी को कम किया जा सकता है, वहीं इससे ब्रेन के आसपास ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने में मदद मिलती है.

Image Credit: Istock 

Bad breath: मुंह की बदबू से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, जरूर होगा फायदा

click here Image Credit: Istock