रोजाना टमाटर चेहरे पर रगड़ने के 7 फायदे

Story created by Renu Chouhan

23/05/2025

गर्मियों का मौसम है और 1 टमाटर आपकी स्किन की रंगत बदल सकता है. वो कैसे? चलिए बताते हैं चेहरे पर टमाटर लगाने या रगड़ने के फायदों के बारे में.

Image Credit:  Unsplash

1. टैन हटाए - आधा टमाटर लें और इससे अच्छे से चेहरे पर रगड़ें, इससे टैनिंग कम होती है.

Image Credit: MetaAI

Image Credit: MetaAI

2. ग्लो - टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

3. एक्सेस ऑयल - टमाटर ऑयली स्किन वालों के लिए वरदान है, इसे चेहरे पर लगाने से एक्सेस ऑयल खत्म हो जाता है.

Image Credit: MetaAI

4. एक्सफोलिएट - टमाटर चेहरे पर रगड़ने से डेड स्किन भी कम हो जाती है.

Image Credit: MetaAI

5. पीएच बैलेंस - टमाटर स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है, इसे लगाने से पिंपल्स और एक्ने कम हो जाते हैं.

Image Credit: MetaAI

6. पिग्मेंटेशन - टमाटर के रेगुलर इस्तेमाल से पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं.

Image Credit: MetaAI

7. पोर्स खोले - टमाटर चेहरे पर रगड़ने से बंद पोर्स खुल जाते हैं और चेहरे स्मूद दिखता है.

Image Credit: MetaAI

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here