Image credit: Getty
ऐसे करें ब्यूटी ब्लेंडर की केयर
ब्यूटी ब्लेंडर को हर बार इस्तेमाल करने से पहले गीला जरूर करें.
Image credit: Getty
पानी यूज करें
सर्फ के पानी में ब्लेंडर को रखकर छोड़ दें. बाद में साफ पानी से इसे धोकर इस्तेमाल करें.
Image credit: Getty
सर्फ का पानी
स्पंज की क्लींजर से मसाज करें. इसके लिए आप जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Image credit: Getty
क्लींजर
ब्लेंडर को टिश्यू में रेप करके कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे इसका एक्सट्रा पानी निकल जाएगा.
Image credit: Getty
टिश्यू
हथेली पर ब्लेंडर को गीला करने के बाद रगड़ें. इससे इसका रूका हुआ मेकअप निकल जाएगा.
Image credit: Getty
हथेली
और ख़बरों के लिए
Image credit: Getty
Click Here