कॉफी का कड़वापन कम करने की सबसे बेस्ट Trick

Story created by Renu Chouhan

22/10/2025

कॉफी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

Image Credit:  Unsplash

लेकिन कई लोग सिर्फ कॉफी के कड़वेपन की वजह से उसे अवॉइड करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आज आपको कॉफी की कड़वाहट कम करने की 5 कमाल की ट्रिक बताते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

1. थोड़ी सी चुटकीभर नमक डालें, कड़वाहट तुरंत कम हो जाएगी.

Image Credit:  Unsplash

2. कॉफी में थोड़ा दूध या क्रीम मिलाएं, स्वाद बेहतर हो जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

3. अगर कॉफी ज़्यादा कड़वी लगती है तो उसे ज़्यादा देर तक न उबालें.

Image Credit:  Unsplash

4. शहद पाउडर डालने से भी कड़वापन कम होता है और खुशबू बढ़ती है.

Image Credit:  Unsplash

5. दालचीनी का पाउडर डालने से भी कॉफी की कड़वाहट कम होती है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here