ट्रैवलिंग के दौरान लगेज को सेफ रखने के टिप्स
  Image credit: Getty           अगर आप प्लेन से ट्रेवल कर रहे हैं तो एयरपोर्ट पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचें ताकि आप बिना किसी हड़बड़ी के सभी चेक-इन फॉर्मेलिटी को पूरा कर सकें.
  Image credit: Getty             अपने लगेज के लिए यूनिक टैक चुनें, ताकि आप उसे आसानी से पहचान सकें.
  Image credit: Getty             GPS ट्रैकिंग डिवाइस अपने साथ जरूर रखें. सामान पर ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जा सकता है, जो आपको अपना बैग तलाशने में मदद कर सकता है.
  Image credit: Getty             अपना जरूरी सामान जैसे टैबलेट, पर्स, कैश, ज्वेलरी अपने साथ रखें. इसे अन्य सामान के साथ पैक करके रखने की गलती न करें. 
  Image credit: Getty             सफर के दौरान अपने साथ कपड़ों का एक एक्स्ट्रा सेट जरूर रखें. खाना खाने, या घूमने के दौरान आवश्यकता होने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  Image credit: Getty             लगेज पर पुराने ट्रेवल टैग छोड़ने से बचें. इससे संबंधित उड़ानों में सामान भेजने में मौजूदा एयरलाइंस के कर्मचारियों को परेशानी हो सकती है.
  Image credit: Getty             वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
 Image credit: Getty      click here