अगर आप कुछ इंस्पिरेशनल चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का ये मेहंदी स्टाइल आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
Instagram/ranveersingh
अब समय आ गया है कि आप एक ऐसी डिजाइन में महारत हासिल करें, जो कोहनी तक हो और जिसमें हर चीज डिटेल से बताई गई हो.
Instagram/ranveersingh
हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के दौरान सिंपल और मिनिमल मेहंदी ट्राई की थी.
Instagram/kiaraaliaadvani
कियारा आडवाणी ने मेहंदी के सेंटर में फ्लावर डिजाइन के साथ अंगुलियों पर पतला पैटर्न चुना, जो बहुत खूबसूरत लग रहा था.
Instagram/kiaraaliaadvani
यह आपके स्टाइल को निखारने का सबसे सेफ ऑप्शन है. फुल, भारी-भरकम डिज़ाइन ट्राई करें जो आपके आउटफिट को भी कॉम्पीलमेंट करें. आप शादी के लिए एक खूबसूरत फ्लोरल फिलीग्री डिजाइन पर भरोसा कर सकते हैं.
Instagram/hennabydivya
यह एक ऐसा डिज़ाइन है जो आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देगा. दूल्हा-दुल्हन और शादी की रस्मों वाले यह डिजाइन वास्तव में बेहद खूबसूरत हो सकते हैं.