Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स
Image credit: iStock @Instagram/saanandverma
प्रोटीन खाएं स्वस्थ तरीके से वज़न बढ़ाने के लिए प्रोटीन से भरपूर भोजन करें. इसके लिए आप दाल, डेयरी उत्पाद जैसे खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें.
Image credit: iStock
कार्बोहाइड्रेट्स डाइट में ऐसे फूड्स शामिल करें जिनमें हेल्दी कार्बोहाइड्रेट होता है. गेहूं की रोटी, अनाज, आलू, ड्राई फ्रूट्स और आम आदि का सेवन करें.
Image credit: iStock
फैटी फूड वज़न बढ़ाने के लिए अपने आहार में फैटी फूड्स को भी शामिल करें. जैसे जैतून का तेल, एवोकाडो और मछली जैसे टूना और मैकेरल का सेवन करें.
Image credit: iStock
हेल्दी फूड कुछ ऐसे हेल्दी फूड्स हैं जिन्हें आप अपनी वेट गेनिंग डाइड में ज़रूर शामिल कर सकते हैं, जैसे स्टेक, चिकन, फल, सब्जियां, नट्स, पनीर इत्यादि.
Image credit: iStock
हेल्दी स्नैक्स जंक फूड की बजाय, हेल्दी स्नैकिंग करें. एक गिलास दूध, सेब और मुट्ठीभर नट्स आदि नाश्ते में खाएं. सोडा ड्रिंक्स, पैक्ड फ्रूट को अलविदा कहें.
Image credit: iStock
5-6 बार खाएं खाना वज़न बढ़ाने के लिए आप हेल्दी फूड डाइट तो ले ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ आप दिन भर में 5 से 6 बार थोड़ा-थोड़ा खाना ज़रूर खाएं.
Image credit: iStock
अंडे वेट गेनिंग के लिए सबसे आसान और हेल्दी रास्ता है अंडे खाना. इसलिए अपनी डाइटिंग में अंडे ज़रूर शामिल करें.
Image credit: iStock
एक्सरसाइज़ वज़न बढ़ाने का मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप सिर्फ हेल्दी फूड डाइट लें. वेट गेनिंग के लिए आप कुछ एक्सरसाइज़ का सहारा भी ले सकते हैं.
Image credit: iStock
Tips for Early Wake Up: लगी है मॉर्निंग शिफ्ट, लेकिन जल्दी उठने में होती है परेशानी! तो आज से ही अपनाएं जल्दी उठने के ये आसान तरीके