@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

स्मार्ट ग्रोसरी शॉपिंग के टिप्स

Image Credit: Unsplash

03/03/2025

Image Credit: Unsplash

लिस्ट बनाकर खरीदारी करें – बिना लिस्ट के खरीदारी करने से अनावश्यक चीजें खरीदने की संभावना बढ़ जाती है.

सीजनल और लोकल चीजें खरीदें – मौसमी फल-सब्जियां और स्थानीय उत्पाद सस्ते और ताजे होते हैं.

Image Credit: Unsplash

बड़े पैक में खरीदें – चावल, दाल, मसाले जैसी चीजें थोक में खरीदने से पैसे बचते हैं.

Image Credit: Unsplash

ऑफर और डिस्काउंट देखें – ग्रोसरी स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रहे ऑफर्स का फायदा उठाएं.

Image Credit: Unsplash

ब्रांडेड की बजाय लोकल उत्पाद चुनें – कई बार लोकल ब्रांड्स में भी अच्छी क्वालिटी और कम कीमत मिलती है.

Image Credit: Unsplash

भूखे पेट खरीदारी न करें – भूख लगने पर हम ज्यादा और गैर-जरूरी चीजें खरीदते हैं, जिससे बजट बढ़ जाता है.

Image Credit: Unsplash

कैशबैक और कूपन का इस्तेमाल करें – कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स कूपन और कैशबैक ऑफर देते हैं, जिनसे अच्छी बचत हो सकती है.

Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash

हफ्तेभर या महीनेभर की खरीदारी एक साथ करें – बार-बार छोटी खरीदारी करने की बजाय एक बार में ज्यादा खरीदने से फालतू खर्च कम होता है.

Image Credit: Unsplash

खरीदारी से पहले घर का स्टॉक चेक करें – पहले से मौजूद चीजों को देखकर खरीदारी करें, ताकि डुप्लिकेट सामान न लें.

Image Credit: Unsplash

फैंसी पैकिंग से बचें – कई बार सिर्फ आकर्षक पैकिंग की वजह से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदे जाते हैं, जबकि सस्ते विकल्प भी उपलब्ध होते हैं.

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here