Hanuman Jayanti 2023: होगी धन वर्षा, घर में आएगी सुख-शांति, इस बार हनुमान जयंती पर ऐसे करें बजरंग बली को प्रसन्न

Image credit: Istock 

प्रभु श्री राम के अन्नय भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था. इस दिन देशभर में हनुमान जी का जन्मदिवस मनाया जाता है.

Image credit: Istock 

इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. सकंट मोचन हनुमान न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा बल्कि बुरी शक्तियों से भी रक्षा करते हैं. 

Image credit: Istock 

हनुमान जी को बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में उनका मनपसंद भोग अर्पित करने से व्यक्ति को जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं. 

Image credit: Istock 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाएं.

Image credit: Istock 

हनुमान जयंती के दिन मंदिर के शिखर पर तिकोना लाल झंडा लगाने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर होती हैं और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

Image credit: Istock 

पवनपुत्र हनुमान को इस खास दिन मीठा पान अवश्य भेंट करें. पान में पांच तरह की चीजें अवश्य रखें. कत्था, गुलकंद, खोपरा, सौंफ और गुलाबकतरी.   

Image credit: Istock 

आस्था की और खबरों के लिए

Image credit: Istock 
क्लिक करें