बच्चों के सामने पैरेंट्स को कभी नहीं कहनी चाहिए ये 7 बातें

Story created by Renu Chouhan

06/08/2025

अक्सर पैरेंट्स गुस्से में कई बार बच्चों को बहुत कुछ बोल जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन बतौर पैरेंट्स आपको कुछ बातों पर कंट्रोल रखना होता है, कुछ बातें कभी नहीं बोलनी होती हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. गलत शब्द - आपस या फिर किसी से भी झगड़े के वक्त गलत शब्द बच्चों के सामने नहीं बोलने हैं.

2. पैसों का तनाव - बच्चा पैसों की कमी की बात जानकर तनाव में आ जाता है, इसीलिए उसके सामने पैसों के बारे में बात न करें.

Image Credit:  MetaAI

3. बुरा बोलना - अपने जुबान से हर वक्त बुरा बोलना अपने या दूसरों के बारे में, ये बात भी बच्चों के दिमाग पर असर करती है. 

Image Credit:  MetaAI

4. बच्चे की कमियां - कोई बच्चा परफेक्ट नहीं, इसीलिए उसे जताने के बजाय बच्चे को बेहतर बनाने के बारे में सोचें.

Image Credit:  MetaAI

5. कंपेयर - कभी भी अपने बच्चों को दूसरे बच्चों से कंपेयर न करें.

Image Credit:  MetaAI

6. दुख - बच्चे को घर में खुशहाल और अच्छा माहौल दें, दुनिया के दुख उससे पहुंचने तक रोकें.

Image Credit:  MetaAI

7. बुरी आदत - आपकी बुरी आदतों को बच्चों से छिपाएं, बड़े होकर वह भी यही आदत को अपनाएंगे.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here