पेट गैस और सीने की जलन से हैं परेशान तो खाएं ये फल 

Image credit : Unsplash

ज्यादा तला खाने के कारण अकसर एसिडिटी और सीने में जलन हो जाती है. इन फलों के सेवन से मिलेगा आराम.

Image credit : Unsplash

नाशपाती में नेचुरल शुगर और फाइबर की अच्छी मात्रा मिलती है. ये एक कम एसिड वाला फल है. इससे पेट ठीक रहता है और एसिड की समस्या कभी नहीं होती.

Image credit : Unsplash

पपीता में पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है. ये शरीर में प्रोटीन को अच्छी तरह से पचाने में मदद करता है. इससे अपच की समस्या नहीं होती है. 

Image credit : Unsplash

फलों का राजा आम भी एक लो एसिड वाला फल है. इसमें कुछ ऐसे पोषण तत्व होते हैं जिनसे पाचन तंत्र ठीक रहता है.

Image credit : Unsplash

हर मौसम में मिलने वाला केला पेट के लिए काफी अच्छा है. इसमें एसिड वाली चीज कम होती है और इसमें नैचुरल एंटी एसिड गुणों से भरपूर होता है. 

Image credit : Unsplash

इसमें मिलने वाला फाइबर पेट में बनने वाले एसिड के खतरे को कम करता है.  ब्लूबेरी में एसिड कम होता  हैं और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है.

Image credit : Unsplash

30 दिन लगातार खाएं भीगे किशमिश, बोन होगी मजबूत

Click Here