Health Tips: मनपसंद फल है आम, तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Image Credit: Istock @Instagram/saanandverma
आम का सेवन संतुलित मात्रा में करना चाहिए. वरना इसके कई नुकसान हो सकते हैं. अधिक आम खाने से हमारे शरीर का मोटापा भी बढ़ता है.
Image Credit: Istock
मोटापे की समस्या आम में काफी कैलोरीज होती हैं. ऐसे में बहुत ज्यादा आम खाने से मोटापा बढ़ाने का खतरा रहता है. इसलिए आम कम मात्रा में ही खाएं.
Image Credit: Istock
डायबिटीज के लिए खतरनाक ज्यादा आम खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है. वहीं आम में नेचुरल स्वीटनेस ज्यादा होने के कारण डायबिटीज के मरीज को नुकसान पहुंचा सकता है.
Image Credit: Istock
पेट खराब और लूज मोशन आम में बहुत अधिक फाइबर मौजूद होता है. आम खाने से पेट में गर्मी होने लगती है. वहीं इससे आपको लूज मोशन की समस्या हो सकती है.
Image Credit: Istock
पिम्पल्स की समस्या आम तासीर में गर्म होता है. जिसकी वजह से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. ज्यादा आम खाने से चेहरे पर पिम्पल्स निकलने लगते हैं.
Image Credit: Istock
एलर्जी बढ़ाए गर्मी में होने वाली एलर्जी की समस्या आम खाने से और बढ़ सकती है. साथ ही ज्यादा आम खाने से एसिडिटी बनती है. इसलिए आम कम ही खाएं.
Image Credit: Istock
Green Tea For Weight Loss: वेट लॉस करने के लिए पीते हैं ग्रीन टी तो जानें इसे पीने का सही समय और तरीका