बी-टाउन के ये सेलेब्स नहीं खेलते होली, जानें इसके पीछे का राज

Image credit: Getty

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह साफ-सफाई का ध्यान रखते है, जिस वजह से उन्हें रंग बिखेरना और होली खेलना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता.

Image credit: Getty

रणवीर सिंह 

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने अपने दादा और दिग्गज अभिनेता राज कपूर के निधन के बाद से होली खेलना छोड़ दिया था. 

Image credit: Getty

करीना कपूर

रणबीर कपूर होली नहीं मनाते है. एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि उन्हें फिल्मों में भी होली के सीन्स शूट करने में अच्छा नहीं लगता है. 

Image credit: Getty

रणबीर कपूर

ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी स्किन की चिंता काफी ज्यादा करती हैं, जिस वजह से वह होली के रंगों से दूर रहती हैं. 

Image credit: Getty

कृति सेनन

एक्ट्रेस तापसी पन्नू होली के मौके पर अपने काम में बिजी रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो तापसी के माता-पिता भी होली नहीं खेलते हैं.

Image credit: Getty

तापसी पन्नू 

और सेलिब्रिटी खबरों के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here