ताप्सी पन्नू की न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इन 4 आदतों से मोटापा हो जाएगा गायब 

@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Insta/taapsee

व्यस्त लाइफस्टाइल और खानपान के कारण देश की काफी आबादी मोटापे से परेशान है. 

Image Credit: Pexels

मोटापे के कारण डायबिटीज, दिल की बीमारी और थाइरायड जैसी बीमारियों का डर बना रहता है. 

Image Credit: Pexels

एक्ट्रेस ताप्सी की न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल कहती हैं कि कई हैक्स को अपनाकर मोटापे को कम किया जा सकता है.

Image Credit: Insta/taapsee

इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में गनेरीवाल ने लिखा है कि वेट कम करने के लिए खानपान और लाइफस्टाइल में सुधार जरूरी है.

Image Credit: Pexels

गनेरीवाल कहती हैं कि वजन कम करने के लिए दिन में खाना खाने के बाद 10 मिनट वॉक जरूर करें. खाना खाने के तुरंत बाद बैठने और सोने से बचना चाहिए. 

Image Credit: Insta/taapsee

न्यूट्रिशनिस्ट कहती हैं कि प्यास लगने पर गर्म पानी ही पीएं. इससे पेट की चर्बी कम होने में मदद मिलती है. 

Image Credit: Pexels

अगर सच में वजन कम करना चाहते हैं तो जब भी आराम करें तो गहरी सांस के साथ रिलैक्स करने की कोशिश करें. 

Image Credit: Insta/taapsee

जब भूख लगे तब ही खाना खाएं, जल्दी जल्दी खाना खाने से बचना चाहिए. इससे वेट कम करने में मदद मिलती है. 

Image Credit: Insta/taapsee

आप किसी भी हैक्स को फॉलो करने से पहले प्रोफेशनल डायटीशियन की सलाह जरूर लें. 

Image Credit: Insta/taapsee

आंखों की रोशनी हो जाएगी ठीक बस खाने होंगे ये सुपरफूड्स

click here Image Credit: Pexels