Byline - Subhashini Tripathi





हार्ट अटैक से पहले शरीर देने लगता है ऐसे संकेत

Image credit: istock.com

कमज़ोरी, चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना.

Image credit: istock.com

आपको ठंडा पसीना भी आ सकता है. यह भी हार्ट अटैक के लक्षण हैं.

Image credit: istock.com

जबड़े, गर्दन या पीठ में दर्द या बेचैनी महसूस होना भी हार्ट अटैक के लक्षण हैं.

Image credit: istock.com

एक या दोनों भुजाओं या कंधों में दर्द या बेचैनी महसूस होना भी लक्षण है.

Image credit: istock.com

 सांस लेने में आपको अगर तकलीफ महसूस होती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

Image credit: Pexels.com

अगर आप चाहते हैं कि आपको हार्ट अटैक जैसी मेडिकल कंडीशन का सामना ना करना पड़े तो फिर आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए.

Image credit: Pexels.com

इसके अलावा आप अपनी दिनचर्या में योग और एक्सरसाइज को शामिल करें. शारीरिक गतिविधियों की कमी भी दिल का दौरा पड़ने के कारणों में से एक है. 

इस तरह रखेंगे अचार तो नहीं लगेगी फफूंद

Image credit: Unsplash

Click Here