Summer Skin care: इस गर्मी स्किन को इन 5 ब्यूटी टिप्स से रखें हेल्दी और शाइनी
Image credit: iStock
स्किन के अकॉर्डिंग सनस्क्रीन चुनें. साथ ही इसका चयन करते समय एसपीएफ का भी ध्यान रखें. हाइलूरोनिक एसिड और स्क्वालेन जैसे इंग्रीडिएंट्स आपकी त्वचा को सॉफ्ट रखने में मदद कर सकते हैं.
Image credit: iStock
ऐसे सीरज यूज करें जो मॉइस्चराइजिंग और मल्टीपरपस हों. क्रीम-बेस्ड फॉर्मूले का यूज करने से बचें, क्योंकि यह स्किन पर बहुत हैवी लगता है.
Image credit: iStock
एक बार अपने चेहरे की आइसिंग करना आपकी त्वचा को डी-पफ करने में मदद करता है और एक हेल्दी स्किन बैलेंस को भी बनाए रखता है. यह स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है.
Image credit: iStock
हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट न केवल स्किन की हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है, बल्कि कुछ ही समय में आपकी त्वचा को भी फ्रेशनेस देता है. आपके चेहरे पर स्प्रे आपको एनर्जी और ताजगी को बढ़ावा देने के लिए काफी है.
Image credit: iStock
समर स्किनकेयर प्रोडक्ट चुनते समय, उन प्रोडक्ट की तलाश करें जो कूलिंग इंग्रीडिएंट्स से बने हों, जो स्किन को हाइड्रेट करते हों. समर स्किन केयर प्रोडक्ट के तौर पर आप Hyaluronic एसिड और स्क्वालेन जैसी सामग्री यूज कर सकते हैं.
Image credit: iStock
Skin Care Diet: बेदाग, हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड
Image credit: iStock
click here