Stomach Bloating: कुछ खाते ही फूल जाता है पेट, तो खाने के बाद खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा आराम

Image Credit: Getty
@Instagram/saanandverma 

दही
दही एक प्रोबायोटिक्स है, जोकि पेट के बैक्टीरिया को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. ऐसे में आप दही में नमक या हल्का मीठा डालकर खा सकते है.

Image Credit: Getty

नींबू
खाने के बाद नींबू पानी का सेवन भी पेट की कई सारी समस्याओं में लाभकारी है. नींबू के सेवन से इनडाइजेशन यानी अपच की समस्या भी दूर रहती है. 

Image Credit: Getty

सौंफ
सौंफ में फाइबर मौजूद होता है इसलिए खाने के बाद सौंफ का सेवन जरूर करें. इससे पेट फूलने और गैस दोनों ही समस्याओं में लाभ मिलता है. 

Image Credit: Getty

अदरक
अदरक एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो ब्लोटिंग और गैस की समस्या से राहत दिलाते हैं.

Image Credit: Getty

केला
केला पोटैशियम और फाइबर जैसे गुणों से भरपूर होता है. इसलिए केले के नियमित सेवन से अपच और गैस की समस्या दूर होती हैं. 

Image Credit: Getty

अजवाइन 
एक गिलास पानी में अजवाइन डालें और इसे पकाएं. इसके बाद पानी को ठंडा करें और पी लें. इससे पेट फूलने की दिक्कत नहीं होगी.

Image Credit: Getty

Summer Tips For Men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें त्वचा का खास ख्याल, नहीं होगी स्किन टैनिंग

click here Image Credit: Getty