Summer Tips For Men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें त्वचा का खास ख्याल, नहीं होगी स्किन टैनिंग

Image Credit: Getty
@Instagram/saanandverma 

सबसे पहले जाने अपना स्किन टाइप
स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से पहले अपनी सही स्किन टाइप का पता होना बेहद जरूरी है. उसी के अनुसार स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें.

Image Credit: Getty

क्लींजर का इस्तेमाल करें
धूल, गंदगी, प्रदूषण और बैक्टीरिया से छुटकारा पाने के लिए आप दिन में दो बार अपनी त्वचा के लिए आइडियल क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं.

Image Credit: Getty

एक्सफोलिएट करें
एक्सफोलिएशन एक स्क्रब का उपयोग करके त्वचा से डेड स्किन को हटाने की प्रक्रिया है. इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी. 

Image Credit: Getty

अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें
एक लाइट, ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का उपयोग करें जो आपके छिद्रों को बंद नहीं करेगा, और सुबह-शाम इसे चेहरा साफ करने के बाद लगाएं.

Image Credit: Getty

अपनी दाढ़ी का खास ध्यान रखें
गर्मियों में दाढ़ी में खुजली जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में अपनी दाढ़ी को ट्रिम और साफ रखें और बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें. 

Image Credit: Getty

सनस्क्रीन जरूर लगाएं
सनस्क्रीन लगाए बिना कभी भी घर से बाहर न निकले. यह आपकी त्वचा को हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है. 

Image Credit: Getty

Fat Burner Foods: डाइट में अभी शामिल करें ये बेस्ट फैट बर्निंग फूड्स, तेजी से कम होगा वजन 

click here Image credit: iStock