54 साल बाद  8 अप्रैल को लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण

Byline - Subhashini Tripathi

इस बार सूर्यग्रहण बेहद खास होने वाला है. क्योंकि 54 साल बाद उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा.

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

इससे पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका में 1970 में लगा था. अब 2024 में लग रहा है, इसके बाद 2078 में लगेगा.

 इस ग्रहण की पाथ ऑफ टोटैलिटी यानी सूरज के सामने चंद्रमा के आने से जमीन पर पड़ने वाली परछाई 185 किलोमीटर चौड़ी होगी.

Image Credit- Pexels

नासा के मुताबिक इस पाथ ऑफ टोटैलिटी के रास्ते में जो इलाके आ रहे हैं, उसमें 4 करोड़ लोग रहते हैं. करीब 100 मिनट तक यह पाथ बनता रहेगा. 

Image Credit- Pexels

आपको बता दें कि पाथ ऑफ टोटैलिटी मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में नजर आएगी. इस पूरे समय आपको दिन में रात का एहसास होगा.

Image Credit- Pexels

इसके पहले उत्तरी अमेरिका में ऐसा ही सूर्यग्रहण 7 मार्च 1970 को हुआ था. तब इसका पाथ मेक्सिको, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना, मैसाच्युसेट्स और कनाडा था. 

Image Credit- Pexels

कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे

Click Here