इस ड्रिंक को पीकर घटाया शहनाज़ गिल ने 12 किलो वजन
Byline - Seema Thakur
शहनाज़ गिल को जितना उनके चुलबुले अंदाज के लिया जाना जाता है उतनी ही वे अपनी ट्रांसफोर्मेशन के लिए चर्चा में रहती हैं.
Credits- Insta/shehnaazgill
Credits- Insta/shehnaazgill
शहनाज़ ने बिग बॉस के हाउस से निकलकर 6 महीनों में 12 किलो वजन घटाया है. शहनाज़ की वेट लॉस जर्नी बेहद दिलचस्प है.
वजन कम करने के लिए शहनाज़ रोजाना पानी में एपल साइडर विनेगर पीकर दिन की शुरूआत करती थीं. इससे शरीर हाइड्रेटेड भी रहता है.
Image Credit- Pexels
हल्दी का पानी भी शहनाज़ की वेट लॉस ड्रिंक्स में शामिल है. इससे फैट बर्न होता है.
Image Credit- Pexels
दिनभर में शहनाज़ खीरे और स्ट्रॉबेरी की डिटॉक्स ड्रिंक भी पीती हैं. इस ड्रिंक से शरीर के अंदर जमे गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं.
Image Credit- Pexels
अपने खानपान में शहनाज़ पोर्शन कंट्रोल पर खासा ध्यान देती हैं. इससे उनका वजन बढ़ता नहीं है बल्कि मैंटेन रहता है.
Credits- Insta/shehnaazgill
आखिर में दिनभर पानी पीते रहना शहनाज़ का वेट लॉस सीक्रेट है. इससे वजन कम होता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होती.
Image Credit- Pexels
कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे
Click Here