Byline: Ruchi Pant

13/11/25

संतरे खाकर छिलके फेंके नहीं, ऐसे करें इनका इस्तेमाल

Image credit: Unsplash

संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें, यह नेचुरल फेसपैक की तरह काम करता है.

Image credit: Unsplash

संतरे के छिलके का पाउडर दही या गुलाबजल में मिलाकर लगाने से त्वचा निखरती है.

Image credit: Unsplash

इसे टूथपेस्ट में थोड़ा मिलाकर दांतों की सफेदी बढ़ाने में मदद मिलती है.

Image credit: Pexels

छिलके को कमरे में रख दें, इसकी खुशबू से हवा ताज़ा और मच्छर दूर रहते हैं.

Image credit: Unsplash

संतरे के छिलके को पानी में उबालकर बालों में लगाने से चमक बढ़ती है और रूसी कम होती है.

Image credit: Unsplash

कपड़ों या जूतों में रखे छिलके बदबू को सोख लेते हैं और फ्रेश खुशबू देते हैं.

Image credit: Unsplash

किचन में इन छिलकों से सिंक या स्टोव रगड़ने पर जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाते हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here