खोया या चोरी हुआ फोन अब मिलेगा आसानी से!
17 मई को आ रहा है ये दमदार पोर्टल 

Image credit: Unsplash

अब फोन खोने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल अब गर्वेमेट एक ट्रैकिंग सिस्टम ला रही है, जिसके जरिए आप खुद मोबाइल को ब्‍लॉक कर पाएंगे. 

Image credit: Unsplash

इतना ही नहीं, सरकार इस सिस्‍टम के जरिए फोन को ट्रैक भी करेगी. आप मोबाइल को फिर से यूज भी कर पाएंगे.

Image credit: Unsplash

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, ये ट्रैकिंग सिस्टम 17 मई को लॉन्च हो सकता है. 

Image credit: Unsplash

इस पोर्टल का नाम संचार साथी - www.sancharsaathi.gov.in होगा. 

Image credit: Unsplash

इस पोर्टल से यूजर्स ये भी जान पाएंगे कि आपके नाम से कितने मोबाइल कनेक्शन इश्यू हैं, आप गैर-जरूरी कनेक्शन बंद भी करवा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

पोर्टल के जरिए आप फोन की 'genuineness' और फोन असली है या नकली के लिए KYM ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

और देखें

Hero Motocorp के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हुए सस्ते

 कार से ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो साथ में रखें ये जरूरी सामान

DigiLocker में डॉक्यूमेंट्स को करें अपलोड, यहां जानें प्रोसेस

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट

click here