Image credit: Pexels





किचन में रखी इन चीजों से चेहरा धोने से स्किन दिखेगी जवां

Image credit: pexels

अगर आपकी स्किन डल पड़ गई है तो फिर आप किचन में रखी चीजों से अपने फेस को क्लीन कर सकती हैं. 

आप बेसन से अपने चेहरे को अगर धो लेती हैं तो फिर आपका फेस डीप क्लीन हो जाता है. यह आपके फेस को एक्सफोलिएट करता है.

Image credit: Pexels

वहीं, आप चावल के पानी से अगर फेस को धोती हैं तो ये भी आपकी स्किन को निखारने काम करता है. 

Image credit: Pexels

शहद का फेस मास्क भी आपकी स्किन को क्लीन करने के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है. यह चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करने का काम करता है.

Image credit: Pexels

इस तरह रखेंगे अचार तो नहीं लगेगी फफूंद

Image credit: Unsplash

Click Here