Beauty Tips: विटामिन ई चुटकियों में करें सभी स्किन प्रॉब्लम को दूर, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

विटामिन ई में एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं जो चेहरे, बालों, नाखूनों और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

Image Credit: Istock 

हाइपरपिग्मेंटेशन 
विटामिन ई का इस्तेमाल करने से पिग्मेंटेशन की समस्या को दूर किया जा सकता है. इससे आपके चेहरे पर बने ब्लैक पैच हल्के हो जाते हैं.

Image Credit: Istock 

झुर्रियों की समस्या
विटामिन ई एंटी एजिंग का काम करता है. इससे फेस पर झुर्रियां कम होती है. झुर्रियों से बचने के लिए आप विटामिन ई से चेहरे की मालिश करें.

Image Credit: Istock 

होंठों के लिए फायदेमंद
सोने से पहले विटामिन ई कैप्सूल ऑयल को बादाम के तेल के साथ मिलाकर होंठों पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे.

Image Credit: Istock 

बालों के लिए फायदेमंद
विटामिन ई बालों को घना, लंबा और मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके लिए अपने बालों के तेल में विटामिन ई की कैप्सूल मिलाकर लगाएं. 

Image Credit: Istock 

नाखून बढ़ाने के लिए
विटामिन ई से नाखून लंबे और मजबूत बनते हैं. इसके लिए विटामिन ई के कैप्सूल से अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर मालिश करें. 

Image Credit: Istock 

Green Tea For Weight Loss: वेट लॉस करने के लिए पीते हैं ग्रीन टी तो जानें इसे पीने का सही समय और तरीका 

click here Image Credit: Unsplash