आलू के रस को फेस पर करें अप्लाई, ठीक हो जाएगी झाई

Image credit: istock

अगर आपके चेहरे पर झाई और दाग धब्बे हो गए हैं तो फिर आप आलू का रस अप्लाई करें फेस पर. इससे आपको 15 दिन के अंदर असर दिखेगा.

Image credit: pexels

आप एक आलू का टुकड़ा लीजिए उस पर गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर फेस पर 5 मिनट के लिए रब करें. फिर साफ पानी से धो लीजिए. 

Image credit: pexels

इस नुस्खे से कील-मुंहासे से छुटकारा मिलेगा साथ ही झाई का असर भी कम होने लग जाएगा. 

Image credit: pexels

टमाटर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करिए 20 मिनट के लिए.  इससे भी झाईं हल्की होने लगेगी और चेहरा चमकेगा.

Image credit: pexels

प्याज का रस भी आपकी झाई को कम करने में असरदार हो सकता है. इसको बस 20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करना है. फिर साफ पानी से चेहरे को धो लेना है.

Image credit: pexels

एलोवेरा जैल से भी आप झाई से छुटकारा पा सकती हैं. आपको रोज रात में सोने से पहले 5 मिनट इस जेल से फेस को मसाज करना है.

Image credit: pexels

सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी

Click Here