Image credit: Pexels
इन आसान नुस्खों से चूहों का आतंक हो जाएगा खत्म
चूहे बिन बुलाए मेहमान की तरह होते हैं, जिनका आना किसी को पसंद नहीं होता है. यह एकबार घर में आ जाते हैं, तो फिर जाने का नाम नहीं लेते हैं.
Image credit: Pexels
आप तंबाकू (tambaku) से चूहों को भगा सकती हैं. आपको बस बेसन में या आटे में मिलाकर गोली बनाकर किचन में उन सभी जगहों पर रख देना है, जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते हैं.
Image credit: pexels
लाल मिर्च (red chilli powder) भी चूहे भगाने के काम आती है. लाल मिर्च साबुत या पाउडर उन जगहों पर रख दीजिए जहां पर चूहों का आना जाना ज्यादा रहता है.
Image credit: Pexels
चूहों को फिटकरी (fitkari) बिल्कुल पसंद नहीं होती. ऐसे में आप इसके पाउडर का घोल बनाकर उनके बिल के पास छिड़क दीजिए फिर देखिए, कैसे दुम दबाकर भागते हैं.
Image credit: Istock
आप चूहे भगाने के लिए प्याज (onion) का इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आप प्याज के 7-8 टुकड़े उन जगहों पर रख दीजिए, जहां से चूहे सबसे ज्यादा आते हैं.
Image credit: Pexels
Image credit: pexels
पुदीना भी चूहों को भगाने के काम आते हैं. बस आपको चूहों की बिल में पुदीने की पत्तियों को डालना है. आप इन्हें भगाने के लिए पुदीने का तेल भी प्रयोग में ला सकती हैं.
और देखें
रोजाना दूध में घी मिलाकर पीने से मिलेंगे बड़े लाभ
ndtv.in/lifestyle