ऐसा दिखेगा भव्य राम मंदिर, इतनी ऊंची होगी रामलला की प्रतिमा

X/@ShriRamTeerth

राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है. मंदिर परिसर 70 एकड़ में फैला है. 

X/@ShriRamTeerth
Insta/myogi_adityanath

मंदिर परिसर का 70 फीसदी इलाका हरित क्षेत्र है और 30 फीसदी इलाके में मंदिर निर्माण हुआ है. 2.7 एकड़ में राम मंदिर निर्मित है. 

X/@ShriRamTeerth

राम मंदिर की लंबाई 380 फीट और चौड़ाई 250 फीट होगी. मुख्य शिखर 161 फीट ऊंचा होगा.

X.@ShriRamTeerth

3 तल का मंदिर होगा और हर तल की उंचाई 20 फीट होगी. मंदिर में 12 दरवाजे होंगे.

Image credit: istock

मंदिर में श्रीराम की बालरूप प्रतिमा होगी. रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी. रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच होगी.

Insta/myogi_adityanath

मंदिर में कुल 5 मंडप और 5 उपशिखर भी होने वाले हैं. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन होगी. 

अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड, कुछ रास्‍तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा

Image credit: Pexels
click here