Image credit: ANI

अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड, कुछ रास्‍तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा 

Image credit: Pexels

देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या आने वाले भक्‍तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यहां तमिल और तेलुगू सहित अलग-अलग भाषाओं में इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड लगाए जाएंगे. एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने यह जानकारी दी है.

Image credit: Pexels

अयोध्या पहुंचे मोर्डिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख मंदिरों की तरफ जाने वाले रात्‍सों को चिह्नित करने की योजना बनाई गई है. 

Image credit: Pexels

जिस रास्‍ते से पैदल यात्री जाएंगे, उन पर व्‍हीकल्‍स को जाने से रोका जाएगा.

Image credit: Pexels

रात्‍सों की आवश्यकता के अनुरूप प्‍लान तैयार किया जा रहा है. कुछ रास्‍तों पर ई-रिक्शा को भी बैन किया जा सकता है,

X/@ShriRamTeerth

खासकर दक्षिण भारत के राज्यों की भाषाओं में निर्देश पट्टिकाएं लगाई जाएंगी.

Instagram/@myogi_adityanath

खासकर दक्षिण भारत के राज्यों की भाषाओं में निर्देश पट्टिकाएं लगाई जाएंगी.

अब फर्जी सिम कार्ड यूज़ करना पड़ेगा भारी, होगी 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना

Click Here