अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को PM मोदी ने गिफ्ट किया लैब में बना डायमंड, जानें इसकी खासियतें

Image Credit: PTI 

एक कैरेट कुदरती हीरा करीब 4 लाख रूपये का होता है. जबकि लैब में तैयार हुआ हीरा 1.5 लाख रूपये में मिल सकता है.


Image Credit: Unsplash

लैब में तैयार हीरे में नाइट्रोजन नहीं होता है. जबकि कुदरती तौर पर तैयार हीरे में नाइट्रोजन होता है.

Image Credit: ANI

ऐसे तैयार होता है ग्रीन डायमंड
ग्रीन डायमंड लैब में भारी दबाव और उच्च तापमान पर तैयार होता है.

Image Credit: ANI

कार्बन सीड को माइक्रोवेव चैम्बर में रखकर डवलप किया जाता है.

Image Credit: Pexels

उच्च तापमान पर गर्म कर चमकने वाला प्लाज्मा बनाया जाता है.

Image Credit: Pexels

इसी प्रोसेस में कुछ कण बनते हैं, जो बाद में डायमंड में बदलते हैं.

Image Credit: Pexels

इसके बाद कुदरती हीरों जैसी कटिंग-पॉलिशिंग होती है.

Image Credit: Pexels

लैब में बना हीरा भी सेम कलर, सेम कटिंग, सेम डिजाइन का होता है.

Image Credit: ANI

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है. 

Image Credit: ANI

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

PM मोदी के US दौरे के दौरान रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल 'मोदी जी थाली'

व्हाइट हाउस की कुछ रोचक खासियतें

अमेरिकी कंपनी में बड़े भारतीय अधिकारियों का रुतबा

और देखें

click here