पितृ पक्ष से पहले कर लीजिए नए काम, जानिए शुभ मुहूर्त
 Image credit: pexels
              पितृ पक्ष का महीना 29 सितंबर, 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 14 अक्टूबर 2023 शनिवार के दिन समाप्त होगा. ऐसे में आपको 29 तारीख से पहले नए शुभ काम कर लेने चाहिए.
 Image credit: istock
             अगर आप नई कार, घर खरीदना चाहते हैं, शॉपिंग या फिर नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो यहां बताए जा रहे शुभ मुहूर्त में संपन्न कर लीजए.
 Image credit: istock
             Image credit: istock
  मान्यतानुसर पितृपक्ष में कोई भी नया काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए पितृपक्ष से पहले आप सारे शुभ कार्य कर लीजिए. 
             शुभ मुहूर्त 20 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 59 मिनट से लेकर 21, 22, 23, 24, 25 सितंबर तक है. इस दौरान आप नया काम कर सकते हैं. 
 Image credit: istock
             वहीं, 26 सितंबर को 9 बजकर 42 मिनट से 27 सितंबर को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से लेकर 7 बजकर 7 मिनट तक और 28 को सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
 Image credit: istock
             गणेश चतुर्थी पर लगाएं बप्पा को इन चीजों का भोग
      Click Here