गणेश चतुर्थी पर लगाएं बप्पा को इन चीजों का भोग

Image credit: pexels

इस साल गणेश उत्सव 19 सितंबर को शुरू हो रहा है जिसका समापन 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा. 

Image credit: pexels

 दस दिन तक चलने वाले इस उत्सव में बप्पा को क्या भोग लगाना चाहिए इस स्टोरी में आपको बताते हैं.

Image credit: pexels

गणेश जी को लड्डू बहुत पसंद है. ऐसे में आप उन्हें, बेसन, नारियल, बूंदी या फिर मखाने के लड्डू चढ़ाएं.

Image credit: istock

पंचमेवा का भोग लगा सकती हैं. यह भोग आप छठे दिन लगाती हैं तो बप्पा प्रसन्न होंगे.

Image credit: istock

गुड़ का भी भोग लगा सकती हैं बप्पा को. यह एक ट्रेडिशनल भोग है जो गणपति बप्पा को बहुत पसंद है.

Image credit: istock

सिल्‍क की साड़ी में लगे दाग को इन हैक्स से हटाएं 

Click Here