@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Pexels

रात के समय चेहरे पर लगाएं ये चीजें, निखर जाएगी स्किन 


विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल त्वचा को निखारता है. इससे स्किन को एंटी-एंजिंग गुण भी मिलते हैं जो त्वचा को जवां बनाए रखते हैं.

Image Credit: istock


चेहरे पर खीरे का रस लगाने पर त्वचा पर प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है. इससे स्किन ग्लोइंग दिखने लगती है. 

Image Credit: Pexels

दूध में केसर मिलाकर भी त्वचा पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे को सुनहरा निखार मिलता है और खूबसूरती देखते ही बनती है. 

Image Credit: Pexels


ओलिव ऑयल भी रात के समय चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे खासकर ड्राई स्किन को फायदा मिलता है. 

Image Credit: Pexels

रात में त्वचा पर शहद भी मल सकते हैं. चेहरे पर शहद लगाकर सोने के बजाय शहद को 10 मिनट बाद धोकर हटा लें.

Image Credit: Pexels

दिमाग तेज करने के लिए बच्चों को खिलाएं ये चीजें

click here Image Credit: istock