Navratri 2023: नवरात्रि में कलश स्थापित करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

Image credit: Getty

हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है. वहीं इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है, जो कि 30 मार्च तक रहेगी.

Image credit: Getty

नवरात्रि में जैसे हर दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना का अपना महत्व होता है, उसी तरह से इन नौ दिनों में कलश की स्थापना का भी बहुत महत्व होता है.

Image credit: Getty

इसलिए भूलकर भी कलश स्थापना के समय कुछ ऐसी गलती न करें जिसके आपको दुष्परिणाम झेलने पड़ें.

Image credit: Getty

कलश स्थापना के समय कलश के मुंह को किसी ढक्कन या नारियल से ज़रूर ढकें, ध्यान रहें नवरात्रि के नौ दिनों में कलश का मुंह आपको खुला नहीं रखना है.

Image credit: Getty


कलश को गलत दिशा में स्थापित करने से बचें. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) देवताओं की दिशा होती है, इसीलिए कलश को इसी दिशा में स्थापित करें.

Image credit: Getty


कलश के पास स्थित माता की अखंड ज्योत को हमेशा आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) दिशा में प्रज्वलित करें.

Image credit: Getty


कलश स्थापना के समय और बाद में इस बात का खास ध्यान रखें कि माता की चौकी के आस-पास बिल्कुल भी गंदगी न हो.

Image credit: Getty

Chaitra Navratri 2023: चुनरी, नारियल, रोली समते नवरात्रि आने से पहले कर लें ये तैयारियां

Image credit: Getty
क्लिक करें